अयोध्या धामउत्तर प्रदेश

प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ प्रतिष्ठा द्वादशी पर प्रस्तावित : महामंत्री श्री चम्पतराय

प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ प्रतिष्ठा द्वादशी पर प्रस्तावित : महामंत्री श्री चम्पतराय
अयोध्या धाम
 श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की आज हुई बैठक में प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ प्रतिष्ठा द्वादशी पर प्रस्तावित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर चर्चा हुई। अंगद टीला पर होने वाले इन कार्यक्रमों में रामकथा, अनूप जलोटा, सुरेश वाडकर, तृप्ति शाक्य के भजन के साथ ही कथक नृत्य नाटिका प्रस्तावित है।
ट्रस्ट अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास की अध्यक्षता में मणिराम दासजी की छावनी में सम्पन्न बैठक में आठ सदस्य आनलाइन जुड़े तथा छह उपस्थित रहे। विशेष आमंत्रित विश्व हिन्दू परिषद के संरक्षक दिनेश चन्द्र, मंदिर निर्माण की व्यवस्था से जुड़े गोपालजी तथा अंतर्राष्ट्रीय श्री राम कथा संग्रहालय से संजीव सिंह भी बैठक में थे।
बाद में ट्रस्ट महामंत्री चम्पतराय, सदस्य महंत दिनेन्द्र दास, कृष्ण मोहन, डॉ अनिल मिश्र ने पत्रकारों को बैठक में लिए गए निर्णयों के सम्बन्ध में बताया।
महामंत्री ने कहा कि प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व जिस स्थान पर प्रभु श्रीराम बिराजे वहां मन्दिर तथा उसके समीप ही हुतात्मा स्मारक बनाया जा रहा है। कुंभ जैसी भीड़ बढ़ने पर तदनुसार जूता-चप्पल  रखने का प्रबंध हो गया है। पच्चीस हजार श्रद्धालु एकसाथ इसका उपयोग कर सकते हैं। दिन भर में ऐसा सात बार हो सकता है। चारदीवारी निर्माण में सुरक्षा एजेंसियों से विमर्श कर कार्य किया जा रहा है।
27 से 31दिसम्बर तक मंडल पूजा होगी। कानपुर की टोली संगीतमय अखंड पारायण करेगी।
श्रीराम जी के गुणगान में कवि भी सम्मिलित होंगे। इसका संयोजन दिल्ली के जगदीश मित्तल करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि मन्दिर निर्माण में छोटे मोटे काम में लगे श्रमिकों को हिन्दू नववर्ष पर उन्नीस मार्च कोआयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा। इनकी संख्या चार सौ के लगभग हो सकती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!