अयोध्या
तिहुरा मांझा के किसानो ने आवास विकास परिषद पर लगाया जबरन जमीन अधिग्रहण करने का आरोप

तिहुरा मांझा के किसानो ने आवास विकास परिषद पर लगाया जबरन जमीन अधिग्रहण करने का आरोप
अयोध्या
अयोध्या के तिहुरा मांझा स्थित कल्लू के पुरवा मे किसानो की ज़मीन आवास विकास परिषद द्वारा अधिकरण किए जाने को लेकर तिहूरा मांझा के किसानों ने कल्लू के पुरवा स्थित काली माई के स्थान पर बैठक कर किसानो ने किया प्रदर्शन और आवास विकास परिषद के खिलाफ की नारेबाजी,किसानो की समस्याओं को सुनने के लिए अयोध्या धाम संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश यादव पहुंचे तिहूरा मांझा समाजसेवी संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश यादव ने कहा कि किसानों की जमीन को अधिग्रहण नहीं होने देंगे। हम किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं अगर आंदोलन करना पड़ा तो आंदोलन भी करेंगे।वही किसानों ने आरोप लगाते हुये कहा की हमारी कई पीढ़ियां यहां पर काफी समय से रह रही है।और लगभग हजारों किसानों की जमीन अधिग्रहण करने का कार्य आवास विकास परिषद कर रहा है। किसानों के जीवको पार्जन का माध्यम खेती किसानी है।
हम लोग जमीन नहीं देंगे आसपास प्राइवेट सेक्टर की कंपनियां 18 से 20 लाख बिस्सा रेट मे जमीन बेच रही है। आवास विकास परिषद जबरन गरीबों किसानों का जमीन अवने पौने दाम में लेना चाहती है। और हम किसान उनको जमीन नहीं देंगे इस बैठक मे त्रिहुरा मांझा के सभी किसानों ने आक्रोश प्रकट किया तथा आवास विकास परिषद पर आरोप लगाया कि जबरदस्ती हम लोगों का जमीन लेना चाहती है. और आवास विकास परिषद उचित रेट भी नहीं दे चाहती है। वही सभी किसान भाइयों ने एक स्वर में कहा है कि हम अपनी जमीन नहीं देंगे इसके लिए हमें चाहे जो करना पड़े हम धरना प्रदर्शन व आंदोलन करेंगे। इस मौके पर हजारों की संख्या में स्थानीय किसान उपस्थित रहे,और सभी ने एक स्वर में आक्रोश जताया है। इस बैठक मे समाजसेवी संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश यादव,तिहुरा मांझा के प्रधान रामकरण यादव,विजय यादव,दुर्गा माझी, सोमई निषाद, रवि यादव, जुग्गी लाल यादव,राम किरपाल यादव, राजदेव यादव, रमेश यादव क्षेत्र पंचायत सदस्य, सुग्रीव यादव, राज मंगल यादव आदि अन्य सम्मानित किसान भाई मौजूद रहे |




