अमेठीउत्तर प्रदेश
उ0प्र0 ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत तिलोई में माननीय विधायक खेल स्पर्धा का सफल आयोजन

उ0प्र0 ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत तिलोई में माननीय विधायक खेल स्पर्धा का सफल आयोजन
अमेठी
युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग, अमेठी के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत माननीय विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन विधानसभा क्षेत्र तिलोई में दिनांक 13 व 14 दिसम्बर 2025 को एसपीएन इंटर कॉलेज, तिलोई के खेल मैदान में भव्य रूप से किया गया। इस दो दिवसीय खेल आयोजन में क्षेत्र के युवाओं एवं खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। खेल प्रतियोगिताएं सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग में आयोजित की गईं, जिनमें एथलेटिक्स, कबड्डी, कुश्ती एवं बैडमिंटन जैसी विभिन्न खेल विधाएं शामिल रहीं। प्रतियोगिताएं महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों में संपन्न हुईं, जिससे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का समापन समारोह खंड विकास अधिकारी तिलोई राजकुमार शर्मा एवं उत्तर प्रदेश शिक्षक संघ के अध्यक्ष भरिन्द्र प्रताप सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। समापन अवसर पर विजेता एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों को मेडल, प्रमाण पत्र एवं ट्रॉफी प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। अतिथियों ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए खेलों को युवाओं के सर्वांगीण विकास का महत्वपूर्ण माध्यम बताया। इस आयोजन का सफल संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी निधि श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान खेल भावना, अनुशासन एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का उत्कृष्ट उदाहरण देखने को मिला। इस अवसर पर विनोद कुमार सिंह, ओंकार नाथ, शशि सिंह, प्रभात कुमार, तीज मोहम्मद, सूर्यकांत शुक्ला, रामसागर शुक्ला, लाल प्रताप, अनुपम शुक्ला, शुभम तिवारी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, शिक्षकगण, खेल प्रेमी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन से क्षेत्र के युवाओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़ी है तथा ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मंच मिला है।




