अयोध्याउत्तर प्रदेश
अवध में आयोजित होगा अवधी कलाकारों का महासंगम

अवध में आयोजित होगा अवधी कलाकारों का महासंगम
अयोध्या
अयोध्या जनपद के बीकापुर तहसील क्षेत्र में अवधी कलाकारों का एक विशाल सम्मेलन अवधी संगम आयोजित होने जा रहा है। यह कार्यक्रम 31 दिसंबर 2025 को चौरे बाजार स्थित बावन बीघा पठकौली में सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगा।
अवध क्षेत्र में पहली बार हो रहे इस महासंगम का आयोजन मानवेंद्र सिंह ‘मानव’ और उनकी टीम द्वारा किया जा रहा है। इस पहल का उद्देश्य अवधी भाषा और संस्कृति को बढ़ावा देना है । इस सम्मेलन में अवध क्षेत्र के कई प्रसिद्ध अवधी कलाकार भाग लेंगे । इस अवसर पर बताया गया कि इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पल्लवी सुल्तानपुरी, वायरल दादी, धर्मराज कवि शायर, खाकी वाले गुरु जी रणजीत यादव, पीके अवधी कॉमेडी, बृजेश पंडित, स्वतंत्र यादव, शरद और अमन चिथरू और मंगरु, शिवांश प्रजापति और उनके चाचा, विकास शुक्ला, पंपोष प्रतापगढ़ी, ज्ञानमती चाची, अनिरुद्ध सिंह जैसे नाम प्रमुखता से शामिल होंगे।कार्यक्रम के सफल आयोजन में सुनील राजपूत, मनीष सिंह, विनोद सिंह, आनंद यादव, हरिओम सिंह और अर्जुन वर्मा सहित कई अन्य लोग प्रमुख रूप से सहयोग कर रहे हैं। अवधी संगम के संबंध में कार्यक्रम के पदाधिकारियों द्वारा प्रेस क्लब सिविल अयोध्या में प्रेस कांफ्रेंस भी किया गया।




