अयोध्याउत्तर प्रदेश
अयोध्या कला संस्कृति महाकुम्भ में होगा स्वदेश की लोक संस्कृति और ललित कलाओं का महासंगम

अयोध्या कला संस्कृति महाकुम्भ में होगा स्वदेश की लोक संस्कृति और ललित कलाओं का महासंगम
अयोध्या
स्वदेश संस्थान भारत द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाला 6वां अयोध्या कला संस्कृति महाकुम्भ आयोजन की तैयारियों को लेकर में पांचवीं बैठक सागर कला भवन अयोध्या में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए संरक्षक राम सूरत तिवारी ने बताया कि बसन्त पंचमी 23 से 27 जनवरी तक होने वाले अयोध्या कला संस्कृति महाकुम्भ के भव्य दिव्य नव्य अलौकिक आयोजन के सन्दर्भ में हुए बैठक में उपस्थित लोगों की सर्वसम्मति से अयोध्या कला संस्कृति महाकुम्भ के अध्यक्ष एस. बी. सागर प्रजापति तथा निदेशक अम्बरीष चन्द्र पाण्डेय की अनुमति से कला कुम्भ का संयोजक कृपा शंकर गुप्ता एवं प्रभारी इमरान खान, प्रवीण कुमार को बनाया गया है इसी प्रकार से संस्कृति कुम्भ का अम्बरीष चन्द्र पाण्डेय तथा प्रभारी प्रतिभा यादव, साहित्य कुम्भ का संयोजक डिम्पल तिवारी, संगीत कुम्भ का संयोजक पण्डित सुबोध शास्त्री एवं प्रभारी शिवम् निषाद, रागिनी शुक्ला, कवि कुम्भ का संयोजक सन्तोष सिंह, आस्था कुम्भ का संयोजक राम आशीष, पर्यटन कुम्भ का संयोजक डॉ एस के मिश्रा और सम्मान कुम्भ का संयोजक रणजीत यादव खाकी वाले गुरू जी एवं प्रभारी पवन कुमार, अरुण यादव को पदभार सौंपा गया है। इसके बाद सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराते हुए उन्हें उस पद के लिए सम्मानित भी किया गया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष एस. बी. सागर प्रजापति ने कहा कि अगली बैठक में अयोध्या कला संस्कृति महाकुम्भ के कमेटी विस्तार के लिए और भी पदाधिकारियों, प्रभारियों व सदस्यों को सर्वसम्मति से नियुक्त किया जाएगा।
निदेशक अम्बरीष चन्द्र पाण्डेय ने बताया कि
संगीत कुम्भ प्रतियोगिता हेतु ऑडिशन 4 व 11 जनवरी को सागर कला भवन अयोध्या में होगा तथा अयोध्या कला संस्कृति महाकुम्भ का आयोजन बसन्त पंचमी 23 जनवरी को प्रातः 9 बजे से स्वदेश तिरंगा यात्रा, 11 बजे सामूहिक हनुमान चालीसा के साथ दीप प्रज्वलन उद्घाटन, मां सरस्वती पूजन, 12 बजे कला कुम्भ प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का शुभारम्भ एवं प्रतियोगी सम्मान, 1 बजे संगीत कुम्भ प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, 4 बजे से कवि कुम्भ सम्मेलन, स्वदेश भारत स्मारिका पत्रिका विमोचन, 6 बजे साहित्य सम्मान, जीनियस ऑफ इंडिया अवॉर्ड, 7 बजे अवधी सुपर स्टार अवॉर्ड शो, अवधी फरवाही नृत्य, लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा तथा 24 जनवरी को प्रातः 9 बजे से बालिका शिक्षा पर सुलेख निबन्ध प्रतियोगिता एवं प्रतियोगी सम्मान, 10 बजे से रक्तदान शिविर, अयोध्या कला संस्कृति संगोष्ठी, 12 बजे से स्वदेश नवरत्न अचीवर अवॉर्ड एवं स्वदेश सेवा रत्न सम्मान समारोह, 2 बजे से संगीत कुम्भ प्रतियोगिता, 5 बजे से कल्चर शो, क्रिएटर अवॉर्ड, 7 बजे से शास्त्रीय एवं लोक सांस्कृतिक, कार्यक्रम व जादूगर का कमाल तथा 25 जनवरी को प्रातः 10 बजे से नारी सशक्तिकरण संगोष्ठी, 12 बजे से अवध की धरोहर पर्यटन विकास संगोष्ठी, 1 बजे से संगीत कुम्भ प्रतियोगिता फाइनल एवं प्रतियोगी सम्मान समारोह, 3 बजे से अयोध्या कला गौरव सम्मान समारोह, 4 बजे से शास्त्रीय नृत्य एवं लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम, 6 बजे से अयोध्या नवरत्न सम्मान समारोह, 6 बजे से विभागीय कार्यक्रम रामलीला, मयूर नृत्य एवं फूलों की होली आदि, 8 बजे से महाकुम्भ सम्मान, भारत माता की आरती, स्वदेश यशगान और राष्ट्रगान के साथ मंचीय कार्यक्रम स्थगित होकर 26 व 27 जनवरी को देश दुनियां से आए हुए अतिथियों एवं कलाकारों द्वारा अयोध्या पर्यटन यात्रा श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, श्री हनुमान गढ़ी, रामायण वैक्स म्यूजियम, राम पैड़ी, गुप्तारघाट, सूर्यकुण्ड, भरतकुण्ड आदि पर्यटन स्थलों का भ्रमण किया जाएगा।

बैठक में मुख्य रूप से प्रतिभा यादव, अंकित उपाध्याय, कृपा शंकर गुप्ता, प्रवीण कुमार, पण्डित सुबोध शास्त्री, शिवम् निषाद, रागिनी शुक्ला, सुभाष चंद्र वर्मा, राम संजीवन, करुणा पाण्डेय, राम आशीष सहित कोर कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।




