ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह पांचाल जी ने सात सूत्री मांगों का ज्ञापन विधायक को सौंपा

सात सूत्री मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जनपद शामली के जिला अध्यक्ष इंद्रपाल सिंह पांचाल के नेतृत्व में ग्रामीण पत्रकारों ने थाना भवन विधानसभा क्षेत्र के विधायक अशरफ अली के आवास पर मुख्यमंत्री का नाम ज्ञापन सौंप कर पत्रकारों की मांगों को पूरा किए जाने की मांग की, ग्रामीण पत्रकारों ने विधायक से अनुरोध किया कि वह मुख्यमंत्री से मिलकर उनकी मांगों को पूरा करने का काम करेंगे और इस संबंध में मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर ग्रामीण पत्रकार को मान्यता दिलाने परिवहन सेवा में रोडवेज बसों में निशुल्क सुविधा स्वास्थ्य के आयुष्मान कार्ड बनवाने और पत्रकार के उत्पीड़न रोकने की मांग की गई है |

ज्ञापन देने वालों में जिला महामंत्री सुधीर चौधरी चरण मेहराब चौधरी मंडल महासचिव रणवीर सैनी अनुष सैनी शामली तहसील महामंत्री रविंद्र शर्मा सोनू शर्मा पंकज सैनी जलालाबाद थाना भवन के पत्रकार शामिल रहे |




