
अयोध्या पुलिस की निष्क्रियता से आहत महंत महेश दास ने प्रशासन से लगाई गुहार
अयोध्या धाम
विदित है कि दिनांक 4/5.12.2025 की रात्रि को हनुमानगढ़ी निज आश्रम पर महंत महेश दास अपने कमरे में सो रहे थे। उक्त दिवस पर रात्रि लगभग 2:30 बजे महेश दास के कमरे से सेट बाथरूम में खिड़की की जाली काटकर जलाकर मार देने की नीयत से आग लगा दी जाती है। विषाक्त ज्वलनशील पदार्थ की गंध व धुएं से जब घुटन महसूस हुई तो महेश दास की आंख खुली तबतक आग पूरे कमरे में फैल गई थी । किसी तरह से वह बाहर निकल कर अपनी जान बचाए और बाहर बैठे सुरक्षा कर्मियों को बताया तो उनके द्वारा आग पर काबू पाई गई । महेश दास का कहना है कि उन्होंने तत्काल 100 नंबर, 112 नंबर तथा अयोध्या के समस्त प्रशासन को इस घटना के बारे में अवगत कराया। तथा इसकी रिपोर्ट दर्ज करने हेतु थाना प्रभारी, थाना राम जन्म भूमि को प्रार्थना पत्र दिया गया| क्षेत्राधिकार थाना प्रभारी व स्थानीय चौकी के चौकी इंचार्ज समेत अन्य अधिकारियों ने जांच की। किंतु 7 दिसंबर तक उनकी रिपोर्ट पुलिस प्रशासन द्वारा दर्ज नहीं किया गया। महेश दास प्रशासन से गुहार लगाते रहे। तत्पश्चात आइजीआरएस एवं प्रेस कांफ्रेंस करने के बाद थाना राम श्री जन्मभूमि ने 8 दिसंबर को सायं मुकदमा दर्ज किया किंतु आज 10 दिन हो गए अभी तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा नहीं की गई।

राम रामजन्मभूमि,थानाप्रभारी ,
स्थानीय चौकी इंचार्ज आदि, द्वारा महेश दास के साथ एक तरफ व्यवहार उनकी भूमिका को संदिग्ध दर्शित करता है |जिससे यह प्रतीत होता है कि उनके द्वारा अभियुक्तों को सह मिली हुई हैं जिसके कारण प्रशासन द्वारा अभियुक्त गणों के खिलाफ इतनी गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत होने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही सभी खुलेआम घूम रहे हैं और हर समय जान से मारने की धमकी महेश दास को देते रहते हैं।




