अयोध्याउत्तर प्रदेश
अयोध्या में देर रात दुकान में लगी आग, विधवा महिला का रोज़गार जला

अयोध्या में देर रात दुकान में लगी आग, विधवा महिला का रोज़गार जला
अयोध्या धाम
रामनगरी अयोध्या में देर रात एक घटना सामने आई है। थाना राम जन्मभूमि क्षेत्र अंतर्गत धर्मकांटा के पास रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले मार्ग पर पेड़ के नीचे रखी एक ठेला-नुमा दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई। यह घटना बीती रात लगभग 12 बजे की बताई जा रही है आग लगने से दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई। दुकान लगाने वाली विधवा महिला चंदा बानो का कहना है कि इस आगजनी में उन्हें करीब 50 से 60 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। दुकान में रखा सारा सामान जल गया, जिससे उनका एकमात्र रोज़गार समाप्त हो गया चंदा बानो ने बताया कि पति के गुजर जाने के बाद वह इसी दुकान के सहारे अपने तीन बच्चों का पालन-पोषण कर रही थीं। अचानक लगी आग से उनका परिवार गंभीर आर्थिक संकट में आ गया है प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रात में दुकान से अचानक धुआं उठने लगा और कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक दुकान पूरी तरह जल चुकी थी।
घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है पीड़ित महिला ने प्रशासन से आर्थिक सहायता और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।




