अयोध्या
पत्रकारिता की गिरती साख पर इंडियन कौंसिल ऑफ प्रेस की हुई बैठक

पत्रकारिता की गिरती साख पर इंडियन कौंसिल ऑफ प्रेस की हुई बैठक
अयोध्या
इंडियन कौंसिल ऑफ प्रेस की एक महत्वपूर्ण बैठक सहादतगंज स्थित स्टार सिटी होटल में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रूपेश श्रीवास्तव ने की जबकि संचालन राजेंद्र कुमार दूबे (राजू) ने किया।बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव सुबोध श्रीवास्तव ने पत्रकारिता की गिरती साख पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि आज समाज में पत्रकारों को लेकर गलत संदेश जा रहा है, जिसे बदलने की आवश्यकता है। राकेश यादव ने भी इसी मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि पत्रकारों की छवि को बेहतर बनाने के लिए संगठित प्रयास जरूरी हैं।आकाश सोनी ने कहा कि आज पत्रकारिता प्रीपेड–पोस्टपेड सिम कार्ड जैसी हो गई है, इस सोच को बदलना होगा। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन गठित करने का प्रस्ताव रखा, जिस पर बैठक में सर्वसम्मति से मुहर लगाई गई।ब्रजेश सिंह ने कहा कि पत्रकारों को जागरूक होना चाहिए। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार कानपुर में फर्जी पत्रकारों के खिलाफ अभियान चलाया गया, उसी तरह अयोध्या में भी कार्रवाई होनी चाहिए। धर्मेंद्र सिंह ने सभी पत्रकारों से एकजुट रहने की अपील की।जिलाध्यक्ष रूपेश श्रीवास्तव ने कहा कि बैठक में लिए गए हर निर्णय पर अमल होना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि जनपद में होने वाली प्रत्येक प्रेसवार्ता को तीन श्रेणियों रखा जाए प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया में विभाजित किया जाए। अजय श्रीवास्तव ने संगठन के विस्तार पर जोर दिया।बैठक में सभी पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर बृजेश सिंह, समीर शाही, प्रशांत शुक्ला , धर्मेन्द्र सिंह,निर्मल पाण्डेय, संदीप श्रीवास्तव, राजेश सिंह रज्जू, बिस्मिल्लाह खान बिस्मिल, धर्मेंद्र चौरसिया, संदीप श्रीवास्तव,राकेश सिंह सहित बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।




