अयोध्याउत्तर प्रदेश
खाद लेने गए किसान की ठंड से हुई मौत आश्रितों को 10 लाख का मुआवजा दिया जाए : राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा

खाद लेने गए किसान की ठंड से हुई मौत
आश्रितों को 10 लाख का मुआवजा दिया जाए : राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा
अयोध्या
साधन सहकारी समिति भदरसा जनपद अयोध्या में खाद लेने गए भदोखर वि0ख0 मसौधा निवासी जुबेर अहमद उर्फ भदई आयु लगभग 52 वर्ष पुत्र ज्वार अहमद की ठंड लगने से मृत्यु हो गई भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने मृतक के आश्रितों को कम से कम 10 लख रुपए आर्थिक सहायता की मांग किया है।
मृतक जुबेर अहमद उर्फ भदई पुत्र ज्वार अहमद निवासी ग्राम भदोखर तहसील सदर जनपद अयोध्या भदरसा साधन सहकारी समिति पर आज दोपहर यूरिया खाद लेने गया था पांच बोरी यूरिया खाद खरीद चुका था दो बोरी खाद साइकिल पर लाद रहा था कि सीने में दर्द होने के कारण लड खडा कर गिर पड़ा और मौत हो गई।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि मृतक यूरिया खाद के लिए भटक रहा था और ढूंढते ढूंढते साधन सहकारी समिति भदरसा पहुंचा, पांच बोरी खाद खरीदा था जिसमें से दो बोरी खाद साइकिल पर लादकर घर लाना चाह रहा था और तीन बोरी खाद पड़ोस के गांव में स्थित अपने बहन के यहां रखना चाह रहा था कि सीने में भयंकर दर्द हुई और लड खडा कर जमीन पर गिर पड़ा जब तक की चिकित्सा सुविधा मुहैया होती कब तक मृत्यु हो गई। घनश्याम वर्मा ने शासन प्रशासन से मांग किया है कि मृतक के आश्रमों को कम से कम 10 लख रुपए की आर्थिक सहायता की जाए।




