अयोध्या
स्मिता सहाय श्रीवास्तव को ‘अयोध्या गौरव सम्मान” से अयोध्या महोत्सव न्यास ने किया सम्मानित

स्मिता सहाय श्रीवास्तव को ‘अयोध्या गौरव सम्मान” से अयोध्या महोत्सव न्यास ने किया सम्मानित
अयोध्या
अयोध्या महोत्सव न्यास द्वारा फॉरेवर लॉन मेंआयोजित अयोध्या महोत्सव के सम्मान समारोह में लेखन पत्रकारिता के क्षेत्र में श्रीमती स्मिता सहाय श्रीवास्तव को अयोध्या गौरव सम्मान – 2026 से भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी व विधायक रुदौली राम चंद्र यादव के द्वारा सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी जी व विधायक रुदौली राम चंद्र यादव जी ने श्रीमती श्रीवास्तव के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके लेखनी व सामाजिक हित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की।
कार्यक्रम के आयोजक अध्यक्ष हरीश श्रीवास्तव ने बताया कि महिला कल्याण विभाग में कार्यरत और जनपद की वरिष्ठ महिला पत्रकार (ब्यूरो चीफ दैनिक लोहिया भूमि) को ये सम्मान संस्था द्वारा उनके समाज के प्रति समर्पित सेवा, महिला कल्याण एवं बाल उत्थान और मजबूत लेखनी के द्वारा असहायों की मदद करते रहने के लिए प्रदान किया गया है।
प्रेस क्लब (सिविल लाइन)अयोध्या के अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव की पुत्री व दीप सहाय की पत्नी स्मिता सहाय श्रीवास्तव ने इस अवसर पर अपने भावों को व्यक्त करते हुए कहा कि मैं अयोध्या महोत्सव न्यास के अध्यक्ष बड़े भैया हरीश श्रीवास्तव जी समेत चयन समिति के पदाधिकारियों व सभी सदस्यो का हृदय से धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने मेरी मेहनत को इस प्रतिष्ठित सम्मान के योग्य समझा।
यह मेरे करियर का एक गौरवशाली क्षण है।
कार्यक्रम में राम जन्मभूमि ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा, कुलपति प्रो.सच्चिदानंद शुक्ला, सीओ अनिरुद्ध सिंह, इंस्पेक्टर अक्षय कुमार,खाकी वाले गुरुजी रंजीत यादव,भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्ण कुमार पांडेय ख़ुन्नू पांडेय, समाजसेवी व प्रोड्यूसर जनार्दन पांडेय, आनंद मोटवानी गुड्डू, विनय पटेल,गायक दिवाकर द्विवेदी, समाजसेवी व कार्यक्रम प्रभारी अरुण द्विवेदी,ब्लडमैन आकाश गुप्ता, व्यापारी नेता नितेश जायसवाल सहित तमाम गणमान्य व्यक्तियों का सम्मान और मौजूदगी रही।




