अयोध्याउत्तर प्रदेशसांस्कृतिक कार्यक्रम

अयोध्या कला संस्कृति महाकुम्भ के आयोजन हेतु पहला ऑडिशन एवं समीक्षा बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न 

अयोध्या कला संस्कृति महाकुम्भ के आयोजन हेतु पहला ऑडिशन एवं समीक्षा बैठक सफलतापूर्वक सम्पन्न
अयोध्या
स्वदेश संस्थान भारत द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाला 6वां स्वदेश का महापर्व अयोध्या कला संस्कृति महाकुम्भ आयोजन की तैयारियों को लेकर संगीत कुम्भ का पहला ऑडिशन एवं समीक्षा बैठक सागर कला भवन अयोध्या में सम्पन्न हुआ और दूसरा ऑडिशन फिर 11 जनवरी को होगा।
संगीत कुम्भ प्रतियोगिता हेतु सांस्कृतिक संयोजक पण्डित सुबोध शास्त्री एवं प्रभारी शिवम् निषाद के निर्देशन में पहला ऑडिशन हुआ जिसमें शास्त्रीय एवं सुगम संगीत पर आधारित जूनियर एवं सीनियर वर्ग के नृत्य गायन हेतु कुल 25 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। इसके बाद समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए संरक्षक  राम सूरत तिवारी ने बताया कि बसन्त पंचमी 23 से 27 जनवरी तक होने वाले अयोध्या कला संस्कृति महाकुम्भ के भव्य दिव्य नव्य अलौकिक आयोजन में विभिन्न कार्यक्रम संस्कृति कुम्भ, संगीत कुम्भ, आस्था कुम्भ, पर्यटन कुम्भ, सेवा कुम्भ, साहित्य कुम्भ, सम्मान कुम्भ के अन्तर्गत होंगे। जिसमें ललित कलाओं पर आधारित चित्रकला, मूर्तिकला, क्रॉफ्ट मेहंदी, नृत्य, गायन आदि प्रतियोगिताएं, क्रय विक्रय हेतु कला मेला प्रदर्शनी, भजन संध्या, अवधी सुपर स्टार शो, क्लासिकल नाइट शो, कवि सम्मेलन आदि विशेष कार्यक्रम होंगे।
बैठक को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष एस. बी. सागर प्रजापति ने कहा कि अयोध्या कला संस्कृति महाकुम्भ के कमेटी विस्तार के लिए अयोध्या के शास्त्रीय संगीत से पण्डित सुबोध शास्त्री, लोक गायक चिंटू सागर, अवधी कलाकार संदीप चतुर्वेदी, युवा गायक व अभिनेता विवेक पाण्डेय आदि प्रसिद्ध कलाकारों को भी सांस्कृतिक संयोजक मंडल में सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया।
निदेशक अम्बरीष चन्द्र पाण्डेय एवं उपाध्यक्ष प्रतिभा यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि संगीत कुम्भ प्रतियोगिता हेतु ऑडिशन पहला ऑडिशन 4 जनवरी को सकुशल सम्पन्न हुआ और दूसरा ऑडिशन 11 जनवरी को सागर कला भवन अयोध्या में होगा। अयोध्या कला संस्कृति महाकुम्भ का आयोजन बसन्त पंचमी 23 जनवरी को स्वदेश तिरंगा यात्रा, सामूहिक हनुमान चालीसा, मां सरस्वती पूजन कला व संगीत कुम्भ प्रतियोगिता एवं प्रदर्शनी का शुभारम्भ, कवि कुम्भ सम्मेलन, स्वदेश भारत स्मारिका विमोचन, साहित्य सम्मान, जीनियस ऑफ इंडिया अवॉर्ड, भजन संध्या, लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा तथा 24 जनवरी को रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर, स्वदेश नवरत्न एवं स्वदेश सेवा रत्न सम्मान समारोह, कल्चर शो, क्रिएटर अवॉर्ड, जादूगर का कमाल, अवधी सुपर स्टार शो तथा 25 जनवरी को अवध की धरोहर पर्यटन विकास संगोष्ठी, संगीत कुम्भ प्रतियोगित, अयोध्या कला गौरव सम्मान समारोह, अयोध्या नवरत्न सम्मान समारोह, क्लासिकल नाइट शो, रामलीला, मयूर नृत्य एवं फूलों की होली, महाकुम्भ सम्मान, भारत माता की आरती, 26 व 27 जनवरी को देश दुनियां से आए हुए विशिष्ट लोगों द्वारा अयोध्या पर्यटन यात्रा निकलेगी।
सम्मान प्रभारी रणजीत यादव ने बताया कि सम्मान कुम्भ में सम्मानित होने वाले विशिष्ट समाजसेवियों व प्रतिभाओं की सूची राष्ट्रीय स्तर पर तैयार किया जा रहा है।
बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त मुख्य रूप से सचिव राम आशीष, पवन कुमार, वीरेन्द्र सागर, अरुण यादव सहित कोर कमेटी के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!