अयोध्या धामउत्तर प्रदेशसांस्कृतिक कार्यक्रम
कोरिया पार्क में सांस्कृतिक आयोजन और सम्मान समारोह ने छोड़ी यादगार छाप

कोरिया पार्क में सांस्कृतिक आयोजन
और सम्मान समारोह ने छोड़ी यादगार छाप
अयोध्या धाम
रामनगरी अयोध्या के कोरिया पार्क में आयोजित बहुप्रतीक्षित भव्य सांस्कृतिक आयोजन का आज उल्लासपूर्ण और गरिमामय समापन हो गया। भक्ति, लोकसंस्कृति और सामाजिक सहभागिता से ओत-प्रोत इस आयोजन ने क्षेत्रवासियों के बीच सांस्कृतिक चेतना का संचार किया। कार्यक्रम का आयोजन कीर्ति पांडेय जी के नेतृत्व में किया गया, जिसने कई दिनों तक अयोध्या के सांस्कृतिक वातावरण को जीवंत बनाए रखा।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सूर्य कुंड के महंत सीताराम दास महाराज की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। महंत सीताराम दास ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं को संस्कार, संस्कृति और सकारात्मक ऊर्जा से जोड़ते हैं तथा समाज में आपसी सौहार्द को मजबूत करते हैं। राहुल शर्मा के प्रयासों से यह कार्यक्रम हुआ l
इस अवसर पर प्रतिभा दिखाने वाले प्रमुख प्रतिभागियों में शिवानी किसले, शगुन, सिद्धि और सुभी शुक्ला शामिल रहीं, जिन्हें उनकी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों के लिए सम्मानित किया गया। पुरस्कार पाकर प्रतिभागियों के चेहरे पर उत्साह और आत्मविश्वास साफ नजर आया।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व दिनों में गणपति भजन, भजन संध्या, पतंग उड़ाओ प्रतियोगिता, लोकगीत एवं लोढरी गीत जैसी प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया था। लोक कलाकारों की भावपूर्ण प्रस्तुतियों ने अयोध्या की सांस्कृतिक विरासत को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया।
समापन अवसर पर आयोजक कीर्ति पांडेय ने मुख्य अतिथि, सभी गणमान्य अतिथियों, कलाकारों, प्रतिभागियों और उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कोरिया पार्क में आयोजित यह सांस्कृतिक आयोजन समाज को जोड़ने, युवा प्रतिभाओं को मंच देने और लोकसंस्कृति को सहेजने का एक सार्थक प्रयास रहा है।




