अमेठीउत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ0 बबीता सिंह चौहान गौरीगंज सभागार में करेंगी जनसुनवाई

 उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ0 बबीता सिंह चौहान गौरीगंज सभागार में करेंगी जनसुनवाई
अमेठी
उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ0 बबीता सिंह चौहान जी का दो दिवसीय जनपद अमेठी भ्रमण कार्यक्रम दिनांक 15 व 16 जनवरी 2026 को प्रस्तावित हुआ है, उक्त निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महिला आयोग की अध्यक्ष दिनांक 15 जनवरी 2026 को सायं 05ः30 बजे जनपद अमेठी के गेस्ट हाउस पहुॅचेंगी जहॉ रात्रि विश्राम के उपरान्त दिनांक 16 जनवरी 2026 को 10ः00 बजे जिला महिला चिकित्सालय, अमेठी का निरीक्षण करेंगी, उसके उपरान्त आयोजित गोद भराई, अन्नप्राशन एवं कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी। तदोपरान्त मा0 अध्यक्ष द्वारा 11ः30 बजे गौरीगंज तहसील के सभागार में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के उद्देश्य से जनसुनवाई करेंगी, जिसमें घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न अथवा अन्य किसी भी प्रकार से पीड़ित महिलायें अपनी शिकायत दर्ज करा सकती है।। इसके पश्चात् महिला कल्याण, बाल विकास, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, बेसिक/माध्यमिक शिक्षा, पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगजन, अल्पसंख्यक, उद्योग, एन0आर0एल0एम0, पंचायतीराज, कौशल विभाग, परिवहन के अधिकारियों के साथ शासन द्वारा संचालित महिलाओं से सम्बन्धित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगी। उक्त कार्यक्रम के समाप्ति के उपरान्त 15ः30 बजे जनपद अमेठी से जनपद सुल्तानपुर के लिए प्रस्थान करेंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!