अयोध्याउत्तर प्रदेशसमाज सेवा

मुख्यमंत्री श्री योगी जी और प्रधानमंत्री श्री मोदी जी भारत की प्राचीन परंपराओं को जीवित करने का कार्य कर रहे हैं : महंत श्री राजकुमार दास जी 

बुजुर्गों के सहयोग से हर बड़ा काम बहुत ही आसान से निपट जाता है : इंजीनियर एल. बी सिंह

 बुजुर्गों के सहयोग से हर बड़ा काम बहुत ही आसान से निपट जाता है : इंजीनियर एल. बी सिंह
मुख्यमंत्री श्री योगी जी और प्रधानमंत्री श्री मोदी जी भारत की प्राचीन परंपराओं को जीवित करने का कार्य कर रहे हैं : महंत श्री राजकुमार दास जी
अयोध्या
 अयोध्या धाम के तारापुर रजौली आकाशवाणी पर इंजीनियर एल. बी सिंह समाजसेवी व उनकी धर्मपत्नी सुषमा सिंह के द्वारा अपनी माता श्रीमती शिवकुमारी सिंह आशीर्वाद व मार्गदर्शन से  से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य कंबल वितरण, व खिचड़ी भोज का आयोजन किया समाजसेवी एल.बी सिंह जी का कहना है कि कि भारत एक ऐसा देश है जहां पर अपनी संस्कृति अपनी परंपरा और बुजुर्गों का आशीर्वाद व बुजुर्गों के सहयोग से हर बड़ा काम बहुत ही आसान से निपट जाता है आज हमारे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी जब हमारे भारत के गरीब सफाई कर्मी के साथ बैठते हैं उनके चरण दुलते हैं और उनके साथ भोजन करते हैं यह हमारे देश के लिए बहुत बड़ी बात है और उनकी इस प्रेरणा से हमने देखा है कि भारत में अब अधिकतर लोग जो नए वर्ष और विभिन्न आयोजन में बड़े-बड़े क्लब में पार्टी करते थे आज भी सब बड़ा आयोजन करते हैं गरीबों के लिए असहाय के लिए और अनाथ आश्रम में रह रहे बुजुर्गों के लिए,, कहीं ना कहीं हमारे देश की सोच बदली है |
 इस प्रकार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी जो गोरखपुर धाम में खिचड़ी महाभोज का आयोजन करते हैं जिसमें गरीबों को कंबल वितरण गरीबों को भजन, गोरखपुर ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश में आज गरीबों, उन सभी लोगों का सभी सहयोग कर रहे हैं जिनको पहले लोग अपने से दूर रखते थे
 आज मैं अपनी माता जी की प्रेरणा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कंबल वितरण व खिचड़ी भोज का आयोजन अपनी अयोध्या क्षेत्र वासियों के लिए किया है जिसमें मुख्य रूप से महंत श्री राजकुमार दास राम बल्लभ कुंज अयोध्या धाम,जी ने कहा की आज भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, भारत की संस्कृति भारत की सभ्यता, प्राचीनता परंपराओं को जीवित करने का कार्य कर रहे हैं, फिर से एक बार भारत, राजगुरु व सोने की चिड़िया, बनता दिख रहा है, हमारे देश में उच्च नीच की भावनाओं को समाप्त करने के लिए हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी, जिन्होंने जाति-पाति सब छोड़कर, देश में मानवता धर्म और एक दूसरे के, सच्ची भावना रखने पर जोर दिया है, नरेंद्र मोदी जी का सपना भारत एक विकसित देश बनकर तैयार हो जिसके लिए सभी का सहयोग जरूरी है |
( सबका साथ सबका विकास) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी समाप्त कर उत्तर प्रदेश में विकास की लहर बहाया है, सबसे बड़ी बात धार्मिक स्थान का सौंदरीकरण आज की इस कार्यक्रम में मैं कहना चाहता हूं कि, इस तरीके के आयोजन अयोध्या नहीं पूरे उत्तर प्रदेश में हो रहा है |
सबसे बड़ी बात है कि हमारे उत्तर प्रदेश में सबका साथ सबका विकास देखने को मिल रहा है शैलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र चुन्नू भैया राज सदन अयोध्य, ने कहा कि यह भव्य आयोजन आज इस बात संदेश है की आज उच नीच छोड़ कर सब विकास, शिक्षा, सामाजिकता, अपनी संस्कृति अपनी परंपरा, की तरफ अग्रेश्वर होता दिख रहा है,विजय बहादुर सिंह, कुंवर बहादुर सिंह, आर्किटेक्ट दीप रतन सिंह, दीपिका सिंह, दिव्यांशी, पलक सिंह, वेस्ट इंडिया इंग्लिश समाचार पत्र के वरिष्ठ संवाददाता संदीप श्रीवास्तव, टाइम्स नाउ नवभारत के वरिष्ठ संवाददाता अभिषेक श्रीवास्तव, डॉ ओमप्रकाश सिंह, सहित अयोध्या के गण व्यक्ति मौजूद रहे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!