अयोध्या धामउत्तर प्रदेश

जगतगुरु परमहंसाचार्य महाराज जी को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार तत्काल Z+ श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराए: महंत एकनाथ महाराज 

जगतगुरु परमहंसाचार्य महाराज जी को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार तत्काल Z+ श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराए: महंत एकनाथ महाराज
अयोध्या धाम
तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगतगुरु परमहंसाचार्य को शुक्रवार को फोन पर जान से मारने की धमकी दिए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। धमकी देने वाले व्यक्ति ने हिंदू राष्ट्र पर बयान देने को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि यदि वह इस विषय पर बोलते रहे तो उनके “इतने टुकड़े कर दिए जाएंगे कि पहचान में भी नहीं आएंगे।” इसके साथ ही फोन पर अश्लील और आपत्तिजनक गालियां भी दी गईं।
इस घटना के बाद जगतगुरु परमहंसाचार्य के शिष्यों, समर्थकों और संत समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है। संत समाज ने इसे सनातन धर्म पर सीधा हमला बताते हुए शासन-प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।
इस पूरे मामले पर ओजस्वी फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं जगतगुरु परमहंसाचार्य के उत्तराधिकारी राजर्षि महंत एकनाथ महाराज ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए योगी सरकार को सीधे कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा,
“हमारे गुरु जी राष्ट्र को समर्पित संत हैं। वे निरंतर देश सेवा, सनातन सेवा और समाज सेवा में लगे हुए हैं। हिंदू राष्ट्र, गौ माता, साधु-संतों और सनातन प्रेमियों के लिए उन्होंने सदैव निर्भीक होकर आवाज उठाई है। ऐसे संत पर आज खुलेआम जानलेवा धमकी दी जा रही है और सरकार मौन है।”
राजर्षि महंत एकनाथ महाराज ने कहा कि जगतगुरु परमहंसाचार्य के प्रयासों से ही अयोध्या की पांच कोसी और चौदह कोसी परिक्रमा मार्ग में शराब एवं मांस-मदिरा का विक्रय बंद कराया गया। उन्होंने अयोध्या सहित पूरे देश में सनातन धर्म और सनातन समाज के हितों के लिए लंबा संघर्ष किया है।
उन्होंने दावा किया कि जगतगुरु परमहंसाचार्य अत्यंत दूरदर्शी और दिव्यदर्शी संत हैं।
“करीब छह महीने पहले ही गुरु जी ने संकेत दिया था कि कुछ असामाजिक तत्व किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। बाद में राम मंदिर परिसर में घुसकर नमाज पढ़ने की घटना सामने आई, जिससे उनकी आशंका सही साबित हुई। इसके बावजूद उनकी सुरक्षा को लेकर सरकार गंभीर नहीं है।”
राजर्षि महंत एकनाथ महाराज ने योगी सरकार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा,
“अगर योगी सरकार स्वयं को हिंदूवादी और हिंदुओं की संरक्षक बताती है, तो फिर सनातन के लिए इतना संघर्ष करने वाले हमारे गुरु जी को अब तक पर्याप्त सुरक्षा क्यों नहीं दी गई? यदि हमारे गुरु जी को किसी भी प्रकार की क्षति पहुंचती है, तो उसकी पूर्ण जिम्मेदारी योगी सरकार की होगी।”
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि कोई अनहोनी होती है, तो
“हम संपूर्ण भारत के नागा साधुओं को साथ लेकर उत्तर प्रदेश में व्यापक आंदोलन करेंगे। जो सरकार हिंदुओं के नाम पर राजनीति करती है, अगर वही सरकार हमारे गुरु जी जैसे महान सनातन प्रेमी संत की रक्षा नहीं कर पा रही है, तो उसकी कथनी और करनी का अंतर जनता के सामने आ जाएगा। इसका परिणाम भविष्य में राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर निश्चित रूप से देखने को मिलेगा।”
राजर्षि महंत एकनाथ महाराज ने केंद्र की मोदी सरकार और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से तत्काल Z+ श्रेणी की सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने कहा कि गुरु जी के विचारों और गतिविधियों पर देश-विदेश, लगभग 157 देशों की नजर रहती है, ऐसे में उनकी सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।
घटना के बाद संत समाज और सनातन संगठनों में भारी रोष है। सभी ने दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी, कड़ी कानूनी कार्रवाई और जगतगुरु परमहंसाचार्य की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की मांग की है। फिलहाल मामले की जानकारी प्रशासन को दे दी गई है, लेकिन संत समाज का कहना है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!