अयोध्या धामउत्तर प्रदेश
अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सेंटर में जिला सूचना अधिकारी के साथ पत्रकारों की बैठक हुई सम्पन्न

अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सेंटर में जिला सूचना अधिकारी के साथ पत्रकारों की बैठक हुई सम्पन्न
अयोध्या धाम
अयोध्या धाम के रामकोट क्षेत्र में स्थित अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सेंटर को आधुनिक सुविधाओं से युक्त करने के साथ-साथ पत्रकारों द्वारा कार्यक्रम आयोजित करने हेतु शासन द्वारा निर्धारित किए गए शुल्क को कम कराने, कर्मचारियों की नियुक्ति किए जाने सहित अन्य समस्याओं से सम्बन्धित जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सौंपकर समस्याओं का अविलम्ब निराकरण कराने की मांग की है।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला मंत्री सम्पूर्णानन्द बागी के अनुरोध पर जिला सूचना अधिकारी अनुराग रंजन ने अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सेंटर रामकोट अयोध्याधाम में आकर पत्रकारों से वार्ता की। मीडिया सेंटर से सम्बन्धित समस्याओं को गम्भीरता पूर्वक सुना और उनका समाधान कराये जाने का आश्वासन दिया।

उन्होंने एसोसिएशन की मांग पर अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सेंटर संचालन समिति की शीघ्रतिशीघ्र बैठक कराकर सभी समस्याओं का निराकरण कराने का वायदा किया। सप्ताह में एक दिन इस मीडिया सेंटर में दो घण्टे पत्रकारों के साथ बैठकर उनकी समस्याओं को सुनने की मांग भी उन्होंने स्वीकार कर ली। आज अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया सेंटर अयोध्या धाम में नवागत जिला सूचना अधिकारी अनुराग रंजन के साथ प्रमुख पत्रकारों की यह पहली बैठक संपन्न हुई जिसमें एस एन बागी, सुमित्रानंदन यादव, आलोक निगम, अनूप श्रीवास्तव, संजय यादव, आचार्य स्कन्द दास, निकिता राही, बृजेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।




