उत्तर प्रदेशश्री राम राज्य पुनर्निर्माण महायोजना
उत्तर प्रदेश के युवा अब “नौकरी मांगने वाले नहीं नौकरी देने वाले ” बनेंगे: पण्डित श्री राजेन्द्र त्रिपाठी

उत्तर प्रदेश के युवा अब “नौकरी मांगने वाले नहीं नौकरी देने वाले ” बनेंगे: पण्डित श्री राजेन्द्र त्रिपाठी
नई दिल्ली/लखनऊ
’राजसूय मिशन २०२६’ के तहत ५१,००० ग्राम पंचायतों में ‘राजर्षि’ और ‘शक्ति’ नेतृत्व का शंखनाद; ३ करोड़ रोजगारों का लक्ष्य।
भारत को 35 ट्रिलियन डॉलर की महाशक्ति बनाने के संकल्प के साथ, ,,”श्री राजसूययज्ञ महासभा” (श्रीराम) के संस्थापक पंडित राजेंद्र त्रिपाठी ने उत्तर प्रदेश के युवाओं और महिलाओं के लिए एक ऐतिहासिक अवसर की घोषणा की है।
“आस्था से अर्थव्यवस्था” मॉडल के तहत, प्रदेश की ५१,००० ग्राम पंचायतों में स्थानीय स्तर पर आर्थिक क्रांति लाने के लिए ‘राजर्षि’ (युवा उद्यमी) और ‘शक्ति’ (महिला प्रबंधक) नियुक्त किए जाएंगे।
पलायन पर पूर्ण विराम, गाँव में ही मिलेगा सम्मान:
पंडित राजेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के 1 ट्रिलियन डालर और प्रधानमंत्री मोदी जी के 5 ट्रिलियन डालर विजन को सिद्ध करने के लिए युवाओं को अब बड़े शहरों की ओर पलायन करने की आवश्यकता नहीं होगी।
इस मिशन के माध्यम से
युवाओं हेतु ‘राजर्षि’ पद: ५१,००० शिक्षित युवाओं को अपनी पंचायत में औद्योगिक इकाइयों और PACS (सहकारी समितियों) के नेतृत्व हेतु IIT दिल्ली और कानपुर के विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा।
महिलाओं हेतु ‘शक्ति’ नेतृत्व: ग्राम पंचायतों की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए उन्हें सूक्ष्म-उद्यमों और सहकारी प्रबंधन की कमान सौंपी जाएगी।
तकनीक और पूंजी का महा-संगम:
मिशन के CEO अनुपम त्रिपाठी (B.Tech) ने जानकारी दी कि इन युवा और महिला लीडर्स को अकेले काम नहीं करना होगा। उन्हें ५८,७४७ ‘श्रेष्ठियों’ (निवेशकों) की पूंजी और आधुनिक डिजिटल तकनीक का सीधा सहयोग मिलेगा। ICAI के वित्तीय मानदंडों के कारण यह पूरा मॉडल पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त होगा।
अयोध्या में होगा अभिषेक/’राजतिलक’ :
चयनित ‘राजर्षि’ और ‘शक्ति’ लीडर्स को आगामी ३१ मई से ४ जून २०२६ तक अयोध्या में आयोजित होने वाले ‘वैश्विक ग्रामोदय महाकुंभ’ में सम्मानित किया जाएगा। यह आयोजन उत्तर प्रदेश के लिए ₹१६.१४ लाख करोड़ के निवेश का प्रवेश द्वार बनेगा, जिससे प्रदेश के ३ करोड़ परिवारों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से आजीविका प्राप्त होगी।
कैसे जुड़ें ?
इच्छुक युवा और महिलाएं WhatsApp 7011804666/E-mail : panditrajendratripathiji@gmail.com पर अपना आवेदन कर सकते हैं।
काशी विद्वत परिषद के आशीर्वाद और जैन फेडरेशन के व्यापारिक सहयोग से यह मिशन अब ‘विकसित भारत’ का आधार स्तंभ बन चुका है।




