अयोध्याउत्तर प्रदेशराजनीति
सांसद अवधेश प्रसाद जी ने मृतक सपा नेता के परिजनों को घर पहुंचकर सौंपा सहयोग राशि का चेक

सांसद अवधेश प्रसाद जी ने मृतक सपा नेता के परिजनों को घर पहुंचकर सौंपा सहयोग राशि का चेक
अयोध्या
रामनगरी अयोध्या के मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के समर्पित नेता एवं लोहिया वाहिनी के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्वर्गीय मदन यादव के परिजनों को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आर्थिक सहायता प्रदान की। इस मानवीय सहयोग को आगे बढ़ाते हुए फैजाबाद (अयोध्या) के सांसद अवधेश प्रसाद स्वयं स्वर्गीय मदन यादव के आवास नगर पंचायत कुमारगंज (पूरे सोन का पुरवा) पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात कर सहायता राशि का चेक सौंपा।

गौरतलब है कि बीते 11 मई 2025 को एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में समाजवादी पार्टी के जुझारू नेता स्वर्गीय मदन यादव का असामयिक निधन हो गया था। उनके आकस्मिक निधन से न केवल पार्टी कार्यकर्ताओं बल्कि पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई थी। समाजवादी पार्टी परिवार ने इस दुःख की घड़ी में दिवंगत नेता के परिजनों के साथ खड़े रहते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की थी। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने संवेदनशीलता और दरियादिली का परिचय देते हुए यह संदेश दिया कि समाजवादी पार्टी अपने संघर्षशील कार्यकर्ताओं और उनके परिवारों को कभी अकेला नहीं छोड़ती। सांसद अवधेश प्रसाद ने भी परिजनों को ढांढस बंधाते हुए हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।

यह पहल समाजवादी पार्टी की उस परंपरा को दर्शाती है, जिसमें संगठन केवल राजनीति तक सीमित नहीं, बल्कि अपने लोगों के सुख-दुःख में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहता है। सपा के निवर्तमान प्रवक्ता लवलेश पांडेय ने बताया कि इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि अमित प्रसाद, नगर पंचायत कुमारगंज के चेयरमैन विकास सिंह (छोटू), रामजी पाल, राम सतन कोरी, आज़ाद सिंह चौहान, सुनील कोरी, गुलाब सिंह यादव, देवराज यादव, पुत्तन यादव, दयानंद यादव,एडवोकेट राजेंद्र प्रसाद,रामजीत, अर्पित पांडेय,मोनू सिंह,आर्यन सिंह, विशाल यादव सहित पार्टी सैकड़ो कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।




