दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ वरिष्ठ पत्रकार श्री रमा शरण अवस्थी जी ने किया विश्वकर्मा इंटरप्राइजेज का भव्य शुभारंभ

दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ वरिष्ठ पत्रकार श्री रमा शरण अवस्थी जी ने किया विश्वकर्मा इंटरप्राइजेज का भव्य शुभारंभ
अयोध्या
अयोध्या मंडल के वरिष्ठ पत्रकार और दैनिक जागरण अयोध्या के चीफ ब्यूरो रमा शरण अवस्थी जी ने
वजीरगंज जप्ती देवकाली अयोध्या स्थित विश्वकर्मा इंटर प्राइजेज का भव्य शुभारंभ फीता काट करके किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद वरिष्ठ पत्रकार रमा शरण अवस्थी जी ने संचालक रवि विश्वकर्मा और उनके पिता सुरेश विश्वकर्मा समेत उनके परिवारजनों को अपना आशीर्वाद दिया और हर संभव अनवरत सहयोग का भरोसा दिलाया।

इस अवसर पर विधि विधान पूर्वक पूजन अर्चन बाद प्रसाद वितरित किया गया ।
संचालक रवि कुमार विश्वकर्मा ने अपने माता पिता और परिजनों के साथ मुख्य अतिथि दैनिक जागरण के चीफ ब्यूरो रमा शरण अवस्थी जी को शाल देकर और माल्यार्पण करके भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पत्रकार धर्मपाल सिंह को भी संचालक रवि कुमार विश्वकर्मा समेत उनके परिवारजनों की तरफ से शाल देकर और माल्यार्पण करके स्वागत किया गया ।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ पत्रकार आनंद मोहन पांडेय, रवि विश्वकर्मा ,सुरेश विश्वकर्मा, रमेश विश्वकर्मा, जे ई ज्ञानचंद विश्वकर्मा ,शिवम विश्वकर्मा विजलेंस, विकास,अजय , सुशील ,सोनू ,अर्जुन, आकाश,सूरज तिवारी कृषि भवन , आदिशक्ति शक्तिपीठ रोहित पांडे कंट्रोल रूम प्रभारी बृजेश सिंह ,अमित सिंह ,रितिकेश ,संदीप ,राहुल, आलोक श्रीवास्तव, रेलवे जे ई सुनील जी , मनोज जी, एफ सी आई प्रेम यादव , सुरेन्द्र यादव , पी डब्लू डी जे ई अरविंद सिंह जितेंद्र पांडे उत्तम पैथोलॉजी सोहावल आशुतोष उपाध्याय गुरु प्रसाद पाल अंकित सिंह समेत परिवार के व्यक्ति ओर जिले के सम्मानित व्यापारियो पत्रकार बधु मीडिया के सभी साथी उपस्थित रहे ।




